पटना समेत बिहार के सभी जिलों में आहर, पइन, तालाब, पोखर से हटेगा अवैध कब्जा

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना समेत बिहार के सभी जिलों में आहर, पइन, तालाब, पोखर से अवैध कब्जा को हटाया जायेगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

खबर के अनुसार सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते कहा हैं की बिहार में सभी प्रकार के सार्वजनिक आहर, पइन, तालाब, पोखर, कुओं और चापाकलों को चिह्नित कर उसे अतिक्रमण मुक्त कराएं। साथ ही साथ इनके किनारे बसे गरीबों के पुनर्वास की कार्रवाई करें।

बता दें की बिहार के सभी जिलों में आहर, पइन, तालाब, पोखर, कुआं और चापाकल मौजूद हैं जो सरकारी हैं। लेकिन उसे गांव के किसी व्यक्ति के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया हैं। सरकार ने अधिकारियों को ऐसे अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि राज्य के सभी सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा से संबंधित उपकरण लगाने और उसके रखरखाव का प्रबंध सुनिश्चित करें। इससे बिजली की बचत की जा सकेगी।

0 comments:

Post a Comment