पूर्णिया, बांका, जमुई, सुपौल समेत इन जिलों में अधूरा हैं जमीन सर्वे

न्यूज डेस्क: नीतीश सरकार के आदेश के बाद तीन साल पहले बिहार के 20 जिलों में जमीन सर्वे का काम शुरू किया गया था। लेकिन आज भी कई जिलों में जमीन सर्वे का काम पूरा नहीं हो पाया हैं। पूर्णिया, बांका, जमुई, सुपौल समेत कई जिलों में जमीन सर्वे का काम अभी भी अधूरा हैं। 

एक रिपोर्ट के अनुसार 20 जिलों में से मात्र चार जिलों मुंगेर, शेखपुरा, बेगूसराय  और लखीसराय जिलों में ही जमीन सर्वे का काम ठीक से चल रहा हैं। अधिकारियों की मानें तो इन जिलों में जमीन सर्वे का काम अंतिम चरण में पहुंच गया हैं। 

वहीं पूर्णिया, बांका, जमुई, सुपौल, मधेपुरा, जहानाबाद, शिवहर, सहरसा, अररिया, खगड़िया, कटिहार, सीतामढ़ी, किशनगंज और अरवल के कई अंचलों में जमीन सर्वे का काम पूरा नहीं हो पाया हैं। जबकि सरकार ने अन्य 18 जिलों में भी जमीन सर्वे की घोषणा कर दी हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में हो रहे विशेष जमीन सर्वे को लेकर उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। साथ ही साथ इस सन्दर्भ में अधिकारियों से जमीन सर्वे को लेकर चर्चा करेंगे और उन्हें दिशा निर्देश देंगे।

0 comments:

Post a Comment