पटना समेत बिहार के सभी जिलों में हर खेत तक पहुंचेगा पानी

न्यूज डेस्क: बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश सरकार ने ये फैसला किया हैं की साल 2025 तक पटना समेत बिहार के सभी जिलों में हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाया जायेगा।

खबर के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय-2 के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी निश्चय योजना की समीक्षा बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने नदियों को आपस में जोड़ने की दिशा में तेजी के साथ काम करने के निर्देश दिए।

सीएम ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा की हर हाल में वर्ष 2025 तक राज्य के हर खेत में सिंचाई का पानी पहुंचाएं। इसके लिए सभी तरह के ज़रूरी कदम को जल्द से जल्द उठाये ताकि किसानों को खेती करने में किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़े।

हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए जल संसाधन विभाग को दो भागों में बाटा गया हैं। बाढ़ प्रबंधन और सिंचाई कार्य के लिए दो भागों में बांटने से काम में तेजी आ रही हैं। सीएम ने कहा की अभियंताओं के साथ बैठक कर इस काम को जल्द से जल्द पूरा करें।

0 comments:

Post a Comment