पटना समेत बिहार के अधिकतर जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना समेत बिहार के अधिकतर जिलों में मूसलाधार बारिश होने की सम्भावना जताई गई हैं। इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया हैं।

खबर के अनुसार अगले दो दिनों तक बिहार के कई जिलों में गरज के साथ बारिश होने की सम्भावना हैं। कुछ स्थानों पर आसमानी बिजली भी गिर सकती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से खराब मौसम के दौरान घर में रहने की अपील की हैं। 

आपको बता दें की अगले दो दिनों तक बिहार के उत्तर पश्चिम व उत्तर पूर्व तथा दक्षिण पश्चिमी भाग में गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। कुछ स्थानों पर वज्रपात से लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ सकता हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पटना समेत राज्य के अधिकतर हिस्सों में पूर्वी व दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह बना हुआ है। जिससे बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना हैं। इससे किसानों को थोड़ी राहत मिलेगी और धान रोपनी में भी मदद होगी।

0 comments:

Post a Comment