लखनऊ, आगरा, मेरठ समेत सभी जिलों में इस ऐप से मिलेंगे आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ, आगरा, मेरठ समेत सभी जिलों के लोगों को उमंग ऐप के द्वारा आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र दिया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अभी तक ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल और ई-साथी के माध्यम से लोगों को आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाता था। लेकिन अब बहुत जल्द उमंग ऐप के द्वारा ये सभी प्रकार के प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जायेगा।

आपको बता दें की  ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर उपलब्ध इन सेवाओं को वेब सर्विस के माध्यम से उमंग मोबाइल ऐप पर इंटीग्रेट कर दिया गया है। बहुत जल्द लोगों को ये सेवाएं इस ऐप के माध्यम से मिलना शुरू हो जायेगा। इसकी टेस्टिंग भी कर ली गई हैं। 

सबसे अच्छी बात यह हैं की मात्र 15 रुपये के सर्विस चार्ज देकर लोग उमंग ऐप से आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे। आपको बता दें की इस सन्दर्भ में प्रमुख सचिव राजस्व सुधीर गर्ग की ओर से सभी जिलाधिकारियों को सूचना दे दी गई हैं।

0 comments:

Post a Comment