खबर के अनुसार इस निरीक्षण अभियान के दौरान अगर कोई शिक्षक बिना किसी सूचना के स्कूल से गायब रहते हैं तो उनपर कारवाई की जाएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं तथा इस सन्दर्भ में अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं।
बता दें की उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के एक सप्ताह चले निरीक्षण अभियान में 3901 शिक्षक गायब मिले हैं। उनके खिलाफ कारवाई की जा रही हैं। आने वाले दिनों में इसकी संख्या और भी बढ़ सकता हैं तथा समय पर स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों पर भी एक्शन लिया जा सकता हैं।
मिली जानकारी के अनुसार महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए), मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक व खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को पत्र लिखकर सही तरीकों से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

0 comments:
Post a Comment