रांची, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर में निकली बंपर वैकेंसी, करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए रांची, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर में कई पदों पर बंपर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर नोटिश जारी किया गया हैं। अगर आप झारखण्ड के इन शहरों में नौकरी करना चाहते हैं तो आप प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। 

1 .झारखण्ड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, रांची में निकली वैकेंसी। 

 पद का नाम : आशुलिपिक

 योग्यता : ग्रेजुएट्स। 

 पदों की संख्या : कुल 452 पद। 

 चयन प्रक्रिया : एग्जाम के द्वारा।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 27 जुलाई 2022 

 आवेदन के लिए डाइरेक्ट लिंक : www.jssc.nic.in

2 .आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड, बोकारो में निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : Associate Consultant, Junior Consultant

 योग्यता : पदों के अनुसार।

 पदों की संख्या : कुल 8 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 02 अगस्त 2022 

 आवेदन के लिए डाइरेक्ट लिंक : www.ongcindia.com

3 .भारत कोकिंग कोल् लिमिटिड, धनबाद में निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : Senior Advisor

 योग्यता : ग्रेजुएट्स, पोस्टग्रेजुएट्स।

 चयन प्रक्रिया : मेरिट के द्वारा।

 नौकरी करने का स्थान : धनबाद।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 02 अगस्त 2022 

 आवेदन के लिए डाइरेक्ट लिंक : www.bcclweb.in

4 .राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला, जमशेदपुर में निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : Project Associate, Project Associate II, अन्य पद।

 योग्यता : स्नातक, पीजी आदि।

 पदों की संख्या : कुल 43 पद। 

 नौकरी करने का स्थान : जमशेदपुर।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 05 अगस्त 2022 

 आवेदन के लिए डाइरेक्ट लिंक : www.nmlindia.org

0 comments:

Post a Comment