श्रावणी मेले में रायपुर, गोरखपुर और काठमांडू से देवघर की कनेक्टिंग फ्लाइट

न्यूज डेस्क: श्रावणी मेले में अगर आप रायपुर, गोरखपुर और काठमांडू से देवघर आना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो एयरलाइन्स इस रुट पर कनेक्टिंग फ्लाइट संचालित कर रही हैं। इसके लिए टिकटों की बुकिंग हो रही हैं।

आपको बता दें की सावन महीने में देवघर में लगने वाले श्रावणी मेले में बड़ी संख्या में शिव भक्त यहां आते हैं। इसी को देखते हुए इंडिगो ने यात्रियों को अच्छा ऑफर दिया हैं। आप फ्लाइट के द्वारा भी देवघर आ सकते हैं और भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सावन महीने में नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर आते हैं। वहीं यूपी, बिहार और छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में लोग देवघर आते हैं। इसी को देखते हुए इंडिगो ने रायपुर, गोरखपुर और काठमांडू से देवघर की कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू की हैं। 

श्रावणी मेले में रायपुर, गोरखपुर और काठमांडू से देवघर की कनेक्टिंग फ्लाइट?

रायपुर से इंडिगो की फ्लाइट वाया कोलकाता होते हुए देवघर पहुंचेगी। 

गोरखपुर से इंडिगो की फ्लाइट वाया कोलकाता होते हिये देवघर पहुंचेगी

काठमांडु से इंडिगो की फ्लाइट वाया कोलकाता होते हुए देवघर पहुंचेगी

टिकट बुक के लिए वेबसाइट लिंक : https://www.goindigo.in/

0 comments:

Post a Comment