पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सुपौल समेत कई जिलों में फैल रहा कोरोना

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सुपौल समेत कई जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फ़ैल रहा हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।

खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में 1,19,735 सैम्पलों की कोरोना जांच की गई हैं। इस दौरान 321 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2322 हो गई हैं। इसमें सबसे ज्यादा पटना में 1160 एक्टिव मरीज हैं।

आपको बता दें की पिछले 24 घंटे के अंदर राजधानी पटना में कोरोना के सबसे ज्यादा 122 नये मरीज मिले हैं। जबकि भागलपुर में 30, सुपौल में 24, अररिया में 22, मुजफ्फरपुर में 18, नालंदा में 16, मुंगेर में 11, पूर्णिया व किशनगंज में 10-10 नए मरीज मिले हैं।

वहीं बिहार के रोहतास व सहरसा में 7-7, वैशाली में 6, जहानाबाद व सारण में 5-5, दरभंगा, खगड़िया व सीतामढ़ी में 4-4, समस्तीपुर व सीवान में 3-3 और पश्चिम चंपारण, कटिहार, जमुई, औरंगाबाद, बांका व बेगूसराय में एक-एक मरीज मिले हैं।

0 comments:

Post a Comment