पटना-नालंदा समेत पूरे बिहार में सोलर प्लेट लगाने पर 65% की सब्सिडी

न्यूज डेस्क: पटना-नालंदा समेत पूरे बिहार में घर की छत पर सोलर प्लेट लगाने के लिए 65% की सब्सिडी दी जा रही हैं। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर SBPDCL एवं NBPDCL को 3 मेगावाट एवं 2 MW क्रमश के आवेदनों को चिन्हित करते हुए इनके अधिष्ठापन हेतु कारवाई प्रारंभ की जा चुकी है।

खबर के अनुसार बिहार में अगर कोई व्यक्ति  3KV का सोलर प्लांट अपने घर की छत पर लगाता हैं तो उसे 65% अनूदान दिया जायेगा। वहीं अगर कोइ नागरिक 3KV से ज्यादा का सोलर प्लांट लेता है तो उसे 45% का अनुदान मिलेगा। 

आपको बता दें की बिहार में कोई नागरिक बिहार की नॉर्थ और साउथ बिहार में से किसी भी कम्पनी से सोलर प्लांट लगाने के लिए आवेदन कर सकता हैं। इन कंपनी के जरीए जब आप सोलर पैनल खरीदते हो तो उसके बाद कंपनी के लोग ही आपके घर आ कर सोलर पैनल को इंस्टॉल करेंगे। 

वहीं 5 साल तक आपके सोलर पैनल में कोई भी खराबी आती हैं तो कंपनी के लोग आकर मुफ्त में उसे ठीक करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप https://solarrooftop.gov.in/grid_others/discomPortalLink पर विजिट कर सकते हैं और इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment