Aadhar Card: 50 रुपये में मंगाए PVC आधार कार्ड

नई दिल्ली : आधार कार्ड आज के समय में सबसे बड़ी ज़रूरत बन गई हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए UIDAI  ने PVC आधार कार्ड जारी किया हैं। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन के द्वारा PVC आधार कार्ड 50 रुपये देकर मंगा सकता हैं।

खबर के अनुसार  पीवीसी आधार कार्ड प्लास्टिक का होता है जो की बिलकुल एटीएम कार्ड की तरह दीखता हैं। इस आधार कार्ड पर आपकी सारी जानकारी जैसे की - आधार नंबर , आपकी फोटो, आपका पूरा पता, QR Code इत्यादि अंकित होता हैं। 

आपको बता दें की पीवीसी आधार कार्ड का उपयोग वह सभी भारतीय कर सकते हैं जिनके आधार कार्ड बन चुका है। इस पीवीसी आधार कार्ड का सबसे बड़ा फायदा हैं की ये दिखने में अच्छा लगता हैं और ये मजबूत होता हैं। पानी में भीगने से खराब नहीं होता हैं। 

50 रुपये में मंगाए PVC आधार कार्ड?

1 .वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC को गूगल में सर्च करें। 

2 .अब आधार कार्ड लिखा मिलेगा, उसमे आधार कार्ड नंबर एंटर करें।

3 .इसके बाद कैप्चा को इंटर करें और Send ओटीपी पर क्लिक करें। 

4 .अगर रजिस्टर्ज मोबाइल ना हो तो My Mobile number is not registered लिखा होगा हैं उस पर क्लिक करें और मौजूद मोबाइल नंबर अंकित करें।

5 .इसके बाद मोबाइल नंबर एंटर करें और फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।

6 .ओटीपी वेरिफाई करने के बाद पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा, उस पर 50 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी।

7 .इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा और सात दिन के अंदर आपके आधार कार्ड के पत्ते पर PVC आधार पहुंच जायेगा।

0 comments:

Post a Comment