लखनऊ में किसानों के लिए खुलेगा शानदार मॉल

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ में किसानों के लिए शानदार एग्रो मॉल खुलने वाला हैं। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। इस मॉल को खुलने से किसानों को काफी लाभ होगा। 

खबर के अनुसार लखनऊ के गोमतीनगर के विकल्प खंड में करीब 8000 वर्गमीटर भूमि पर इस मॉल का निर्माण किया जायेगा। इस मॉल में राज्य के किसान अपने फल, सब्जियों की बिक्री कर सकेंगे। इससे किसानों को अच्छा बाजार उपलब्ध होगा। 

बता दें की यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है की किसानों के फसलों की ब्रांडिंग और उन्हें उचित मूल्य मिले, इसके लिए लखनऊ में एग्रो मॉल का निर्माण होगा। इस मॉल में किसानों के विश्राम के लिए आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध होगी। 

वहीं इस मॉल के निर्माण होने उपभोक्तओं को भी काफी फायदा होगा और उपभोक्ता सीधे किसान से अच्छी गुणवत्ता के फल, सब्जियां और खाद्यान्न की खरीद कर सकेंगें। इससे उपभोक्ताओं को फ्रेश और अच्छी सब्जियां भी मिल सकेगी।

0 comments:

Post a Comment