बुधवार को करें इन मंत्रों का जाप, दूर होंगे ग्रह-दोष

धर्म डेस्क: बुधवार का दिन भगवान गणेश जी का दिन होता हैं। इस दिन लोग अपने घरों में भगवान गणेश की पूजा आराधना करते हैं। ऐसी मान्यता हैं की अगर कोई व्यक्ति बुधवार को गणेश जी की पूजा करता हैं तो इससे इंसान के जीवन में समृद्धि आती हैं।

वहीं पूजा के दौरान गणेश मंत्र के जाप करने से इंसान के जीवन पर गणेश जी की कृपा बरसती हैं। इससे जीवन के सारे संकट दूर होते हैं और इंसान को जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती हैं। साथ ही साथ कुंडली के ग्रह-दोष भी दूर होते हैं।

इन मंत्रों का करें जाप। 

गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:। 

नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक :।। 

धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:। 

गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम।।

ऐसे करें मंत्र जाप : कुंडली से ग्रह दोष दूर करने के लिए प्रत्येक बुधवार को आप भगवान गणेश जी के सामने बैठकर इस मंत्र का 11 बार जाप करें। इससे कुंडली के ग्रह-दोष दूर होंगे और आपके जीवन में खुशहाली आएगी। इस मंत्र का जाप करने से पहले आप किसी ज्योतिष की सलाह ले सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment