बनेगा शेरपुर-दिघवारा 6 लेन ब्रिज, पटना-सीवान-छपरा समेत इन जिलों को फायदा

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार के बीच सीधा सम्पर्क स्थापित करने के लिए शेरपुर-दिघवारा 6 लेन ब्रिज का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार इस ब्रिज बनाने को लेकर आठ एजेंसियां आगे आयी हैं। एक महीने के अंदर एजेंसी का चुनाव कर लिया जायेगा। इसके बाद इस ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके निर्माण होने से पटना-सीवान-छपरा समेत कई जिलों के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।

आपको बता दें की इस ब्रिज के निर्माण होने के बाद आप पटना शहर के दीघा में चढ़ेंगे और ऊपर ही ऊपर सारण जिला के दिघवारा में उतर जाएंगे। इससे सीवान के साथ साथ छपरा और गोपालगंज जिले के लोगों का भी आवागवन सुगम हो जायेगा। 

अभी पटना से छपरा जाने में लोगों को 70 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है। लेकिन इस ब्रिज के निर्माण होने के बाद 30 किलोमीटर तक की दूरी कम जाएगी। इसके निर्माण होने से जेपी दीघा सेतु और कोईलवर सेतु पर वाहनों का दबाव भी कम होगा।

0 comments:

Post a Comment