खबर के अनुसार दिल्ली-शामली-सहारनपुर सेक्शन पर 28 से 30 दिसंबर तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। जिसके कारण कई ट्रेनें रद्द रहेगी, वहीं कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा। इसलिए आप अगर इस रूट पर यात्रा करने वाले हैं तो आप अपने ट्रेनों का शेड्यूल चेक कर लें।
बता दें की 30 दिसंबर को ट्रेन संख्या 14305 दिल्ली-हरिद्वार व ट्रेन संख्या 14306 हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस 90 से 60 मिनट रुक कर चलेगी। जबकि जबकि अन्य कई ट्रेनों का परिचालन भी कुछ देर रोकर किया जायेगा। इसको लेकर निर्देश जारी किये गए हैं।
दिल्ली-शामली-सहारनपुर सेक्शन से चलने वाली ये ट्रेनें रद्द?
ट्रेन संख्या 01617/01618 : दिल्ली-शामली स्पेशल 30 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या 04020/04019 : दिल्ली-शामली-दिल्ली स्पेशल 30 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या 04023/04024 : दिल्ली-कासीमपुर खीरी-दिल्ली स्पेशल 30 दोसंबर को निरस्त रहेंगी।
0 comments:
Post a Comment