यूपी के गोरखपुर-बहराइच-गोंडा समेत 5 जिले में मिले नए कोरोना मरीज

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर यूपी के गोरखपुर-बहराइच-गोंडा समेत 5 जिले में कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसकी जानकारी यूपी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई हैं। 

खबर के अनुसार 24 घंटे के अंदर गोरखपुर में कोरोना के एक नए मरीज मिले हैं। जबकि  बहराइच, गोंडा और प्रयागराज में भी 1-1 मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। वहीं यूपी के महाराजगंज में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 

हालांकि इनमे अभी तक कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि नहीं हुई हैं। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की हैं। साथ ही साथ मास्क लगाने को कहा हैं ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सकें।

इन जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज। 

मेरठ में कोरोना के 7 एक्टिव मरीज। 

कुशीनगर मेंकोरोना के  6 एक्टिव केस। 

महाराजगंज और अमरोहा में 3-3 एक्टिव मरीज हैं।

गौतमबुद्ध नगर, अम्बेडकर नगर, गोरखपुर और लखनऊ में 4-4 एक्टिव केस हैं। 

0 comments:

Post a Comment