यूपी के अयोध्या में 6 पदों पर भर्तियां, वेतन 25000

न्यूज डेस्क: यूपी के अयोध्या में 6 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए Narendra Deva University of Agricultre and Technology (NDUAT) द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। अगर आप यहां नौकरी करना चाहते हैं तो आप प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें।

पदों का विवरण : Narendra Deva University of Agricultre and Technology (NDUAT) द्वारा 6 युवा पेशेवर-I, यंग प्रोफेशनल-II पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे गए हैं। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी, एमएससी आदि होनी चाहिए। 

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा। 

आवेदन की तिथि : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 6 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन समाप्त हो जायेगा। 

आवेदन प्रक्रिया : आप Narendra Deva University of Agricultre and Technology (NDUAT) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://www.nduat.org/Doc/Walk%20in%20Interview%20YP%20II.pdf

वेतनमान : 25000 - 35000(Per Month)

नौकरी करने का स्थान : अयोध्या, उत्तर प्रदेश।

0 comments:

Post a Comment