यूपी के लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर, आगरा समेत 8 जिले शराब पीने में टॉप पर

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में इस साल शराब और बियर की बिक्री तेजी के साथ हुई हैं । ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शराब और बियर पीने के मामले में यूपी के लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर, आगरा समेत 8 जिले टॉप पर हैं जहां के लोग इस साल सबसे ज्यादा बियर और शराब पिए हैं। 

खबर के अनुसार पूरे उत्तर प्रदेश में इस साल 70 हजार करोड़ रुपये की शराब और बियर की बिक्री हुई हैं। इसमें लखनऊ टॉप पर हैं। जबकि दूसरे स्थान पर गाजियाबाद का नंबर हैं जहां शराब और बियर की बिक्री सबसे ज्यादा हुई हैं। जबकि नोएडा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

आपको बता दें की साल 2022 में जनवरी से लेकर दिसंबर महीने तक आबकारी विभाग को 45 हजार करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ हैं। जबकि साल 2021 में आबकारी विभाग को करीब 36 हजार करोड़ का राजस्व मिला था। यानि की यूपी में शराब पीने वाले लोगों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला हैं। 

हर साल कितने की बेची जा रही शराब?

लखनऊ : 2600 से 2800 करोड़। 

गाजियाबाद : 2500 से 2700 करोड़। 

नोएडा : करीब 2600 करोड़। 

कानपूर : करीब 2500 करोड़। 

आगरा : करीब 2200 करोड़। 

वाराणसी : 2000 करोड़। 

गोरखपुर : 1800 करोड़। 

प्रयागराज : 1600 करोड़।

0 comments:

Post a Comment