खबर के अनुसार ड्राइविंग/लर्निंग लाइसेंस को Digilocker App की मदद से आसानी के साथ डाउनलोड किया जा सकता हैं। IT Act 2000 और मोटर विहिकल एक्ट 1988 के तहत पुरे भारत में डिजिलॉकर से डाउनलोड किया गया लइसेंस मान्य हैं।
बता दें की गाड़ी चलाने के दौरान अगर कोई ट्रैफिक पुलिस आपसे ड्राइविंग लाइसेंस की मांग करता हैं तो आप डिजिलॉकर से डाउनलोड किया गया ड्राइविंग लाइसेंस दिखा सकते हैं। साथ ही साथ इसका इस्तेमाल आप सभी जगह पर कर सकते हैं।
अब ड्राइविंग लाइसेंस मोबाइल में करें डाउनलोड?
1 .आप डिजिलॉकर मोबाइल एप्प को Install करें।
2 .अब “Get Started” पर क्लिक करके “Sign In” करें।
3 .अपने “Mobile/Aadhaar Number” और “6 digit security PIN” दर्ज करके “Sign In” करें।
4 .आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे वेरिफाई करें।
5 .अब आप “Ministry of Road Transport and Highways” पर क्लिक करें।
6 .अब आप “Driving Licence” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
7 .अपना “Driving Licence No” दर्ज करें और “Get Document” पर क्लिक करें।
8 .इसके बाद अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर उसे सेव कर लें।
0 comments:
Post a Comment