लखनऊ : यूपी में तालाब बनवाने पर 50% सब्सिडी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में किसानों को छोटे-बड़े तालाब बनवाने के लिए सरकार के द्वारा 50% सब्सिडी दी जा रही हैं। इस सब्सिडी का लाभ लेकर राज्य के किसान तालाब बनवा सकते हैं। इसके लिए किसानों के द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

खबर के अनुसार राज्य में सिंचाई की संकट को दूर करने के लिए यूपी सरकार पारदर्शी किसान सेवा योजना के तहत किसानों को तालाब बनाने के लिए सब्सिडी दे रही हैं। इस तालाब को बनाने से किसानों का फायदा ये है की किसान इससे सिंचाई के अलावा मछली पालन भी कर सकते हैं। 

बता दें की उत्तर प्रदेश में छोटे तालाब बनवाने पर किसानों को 105000 रुपये खर्चा होगा। जिसमे सरकार के द्वारा  52500 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। जबकि बड़ा तालाब बनवाने पर 228400 रुपये की लागत आएगी, इसमें 114200 रुपये का अनुदान मिलेगा 

वहीं अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक और लघु/सीमान्त किसानों को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। इसका लाभ लेने के लिए आप विभाग की वेबसाइट पोर्टल पर जा इसके बारे में जानकारी लें और ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें।

0 comments:

Post a Comment