बिहार के पूर्णिया, बेतिया और मधेपुरा में होगी नर्सिंग की पढ़ाई

न्यूज डेस्क: बिहार में अगर आप नर्सिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पूर्णिया, बेतिया और मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई की जाएगी। इसकी घोषणा केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री सीतारमण के द्वारा की गई हैं। 

खबर के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2014 के बाद स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कालेज अस्पतालों में नए नर्सिंग कालेज खोलने की घोषणा की हैं। इसका लाभ बिहार के तीन मेडिकल कॉलेज को प्राप्त होगा। जहां नर्सिंग की पढ़ाई की जाएगी। 

बता दें की बिहार के पूर्णिया, बेतिया और मधेपुरा मेडिकल कॉलेज की स्थापना 2014 के बाद की गई है। इससे इन मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग की पढ़ाई का रास्ता साफ हो गया हैं। इन कॉलेजों में नर्सिंग की पढ़ाई के लिए 100-100 सीटों की व्यवस्था रहेगी। 

वहीं बिहार के भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी की स्थापना भी 2014 के बाद हुई है। लेकिन इस मेडिकल कॉलेज में पहले से ही नर्सिंग की पढ़ाई होती हैं। इसलिए इस मेडिकल कॉलेज को केंद्र की घोषणा का लाभ नहीं मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment