खबर के अनुसार बजट की व्यवस्था होने के बाद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली, मेरठ और झांसी में मेट्रो चलाने और सर्वे के काम में तेजी आएगी। साथ ही साथ इन शहरों के लोगों को आने वाले दिनों में मेट्रो की सौगात मिलेगी।
बता दें की उत्तर प्रदेश समेत देश भर के कई शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा हैं। कुछ शहरों में इसका काम अपनी शुरुआती स्टेज में हैं वहीं कुछ प्लानिंग तो कुछ कंप्लीशन की स्टेज पर हैं। सरकार के इस बजट से अब मेट्रो के काम के तेजी आएगी।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ, आगरा, प्रयागराज और गोरखपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। वहीं प्रदेश के अन्य शहरों में भी मेट्रो रेल बनाने की योजना तैयार की जा रही हैं। बहुत जल्द यूपी के कई बड़े शहर मेट्रो रेल चलाई जाएगी।

0 comments:
Post a Comment