पटना-सिकंदराबाद-हैदराबाद के बीच चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

न्यूज डेस्क: पटना से सिकंदराबाद-हैदराबाद जानें की चाहत रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने पटना-सिकंदराबाद-हैदराबाद के बीच चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया हैं। इसके लिए रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। 

खबर के अनुसार रेलवे ने इन ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया हैं। यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया हैं। यात्रीगण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर इस ट्रेन का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

पटना-सिकंदराबाद-हैदराबाद के बीच चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव?

ट्रेन नंबर 03253 : पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का हर सोमवार और बुधवार को परिचालन किया जा रहा है। रेलवे ने इस ट्रेन के परिचालन में 17 फेरों की वृद्धि की हैं। यह ट्रेन 01 फरवरी 2023 से लेकर 29 मार्च 2023 तक चलाई जाएगी।

ट्रेन नंबर 07256 : सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का प्रत्येक शुक्रवार को परिचालन किया जा रहा है। इस ट्रेन के 9 फेरे की वृद्धि की गई है। यह ट्रेन अब 03 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक चलेगी।

ट्रेन नंबर 07255 : हैदाराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक बुधवार को चलती हैं। रेलवे ने अब इसके परिचालन में आठ फेरे की वृद्धि की हैं। ये ट्रेन को अब 08 फरवरी 2023 से 29 मार्च 2023 तक चलाई जाएगी।

0 comments:

Post a Comment