यूपी के मथुरा में 21 लेखपाल का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के मथुरा से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मथुरा में दस वर्षों से एक ही तहसील में जमे हुए लेखपालों का तबादला कर दिया गया हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं ताकि सभी को इसकी जानकारी मिल सके। 

खबर के अनुसार मथुरा के डीएम पुलकित खरे ने लेखपाल के साथ साथ तकनीकी सहायक और नायब तहसीलदार का भी ट्रांसफर किया है। खरे ने महावन एसडीएम निकेत वर्मा का भी तबादला करते हुए उन्हें जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया हैं।

आपको बता दें की महावन तहसील में तैनात एसडीएम निकेत वर्मा को डिप्टी कलेक्टर मथुरा में तैनाती दी गई हैं और उनके स्थान पर नीलम श्रीवास्तव को भेजा गया हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी पुलकित खरे के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी किये गए हैं। 

यूपी के मथुरा में 21 लेखपाल का हुआ तबादला, देखें लिस्ट?

मथुरा तहसील के लाखन सिंह को छाता, कालीचरन को मांट, सरमन सिंह को मांट भेजा गया हैं।

तहसील छाता के चन्द्रवीर सिंह को मथुरा, धीरज कुमार को मथुरा, नरेन्द्र कुमार को मथुरा भेजा गया हैं।

पवन कुमार को मांट, शैलेश अग्रवाल को छाता, चन्द्रपाल मीणा को मांट, मोहन स्वरूप को महावन भेजा गया हैं।

सुदेश कुमार को छाता, मोहन श्याम गुप्ता को मांट, नितिन चतुर्वेदी को महावन, रामेश्वर दयाल को छाता भेजा गया हैं।

अर्जन सिंह को मथुरा, तहसील महावन के अजय सिंह को छाता तथा गिरेन्द्र सिंह को छाता स्थानान्तरण किया गया है।

विकास तिवारी को महावन, वीरेन्द्र सिंह को मथुरा, पीतम सिंह को मांट, तहसील मांट के सुदर्शन सहाय को छाता भेजा गया हैं। 

0 comments:

Post a Comment