गंगा नदी पर बनेगा सिक्स लेन पुल, पटना-सारण समेत इन जिलों को फायदा

Bihar News : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गंगा नदी पर दीघा से सोनपुर के बीच सिक्स लेन पुल का निर्माण किया जायेगा। इसके निर्माण को लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। इसी साल से पुल का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। 

खबर के अनुसार कुछ दिन पहले ही इस पुल के निर्माण को लेकर पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने मंजूरी दी थी। अब  सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा निविदा भी जारी कर दिया गया हैं। 42 महीने में इस पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा। 

आपको बता दें की 2635.89 करोड़ की लागत से इस सिक्स लेन पुल का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया हैं। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दीघा से सोनपुर के बीच इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।

इस पुल के निर्माण होने से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने का यह बेहतर विकल्प होगा। इससे पटना, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी और पश्चिम चंपारण के लोगों को सीधा लाभ होगा और इससे उनका आवागवन सुगम और आसाम हो जायेगा।

0 comments:

Post a Comment