7 फरवरी से शुरू हो गया Valentine Week, जानें किस दिन है कौन सा डे

Valentine Week 2023 : हर साल प्रेमी प्रेमिका को फरवरी महीने का इंतजार होता हैं। क्यों की फरवरी महीने में सात दिन Valentine Week के होते हैं। इस दिन लोग अपने पार्टनर को अलग-अलग तरीकों से प्रेम का इजहार करते हैं।

7 फरवरी से शुरू हो गया Valentine Week, जानें किस दिन है कौन सा डे?

पहला दिन रोज डे (7 फरवरी) : इस दिन प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को लाल गुलाब देकर अपनी मुहब्बत का इजहार करते हैं।

दूसरा दिन प्रपोज डे (8 फरवरी) : इस दिन प्रेमी जोड़े अपने पार्टनर को दिल का हाल बयां करते हैं और एक दूसरे को प्रपोज करते हैं।

तीसरा दिन चॉकलेट डे (9 फरवरी) : प्रेम और रिश्तों में मिठास बना रहे हैं। इसलिए इस दिन प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को चॉकलेट देते हैं।

चौथा दिन टेडी डे (10 फरवरी) : इस दिन प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को प्रेम के रूप में टेडी बियर तोहफे में देते हैं। खास कर लड़के इस दिन अपने पार्टनर को टेडी देते हैं।

पांचवा दिन प्रॉमिस डे (11 फरवरी): इस दिन प्रेमी जोड़े अपने पार्टनर को प्यार का यकीन दिलाते हैं और कुछ खास वादे करते हैं।

छठा दिन हग डे (12 फरवरी): इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गले लगाकर प्यार को महसूस करते और कराते हैं।

सातवां दिन किस डे (13 फरवरी): इस दिन प्रेमी या प्रेमिका के एक दूसरे को किस करते हुए अपने एहसास को जाहिर करते हैं।

वैलेंटाइन वीक का आठवां दिन वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) : इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे के साथ अपने प्रेम को सेलिब्रेट करते हैं।

0 comments:

Post a Comment