यूपी के हापुड़ में चार पुलिसकर्मी निलंबित, देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से बड़ी से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हापुड़ में चार पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया हैं। सोशल मीडिया पर वाहन चालकों से अवैध उगाही का वीडियो आने के बाद एसपी ने ये कार्रवाई की हैं।

खबर के अनुसार हापुड़ जिले के एसपी अभिषेक वर्मा ने गढ़मुक्तेवर में तैनात हेड कॉस्टेबल चालक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल हरेद्र, बाबूगढ़ थाने में जीप पर तैनात हेड कांस्टेबल बाबुराम तोमर और कांस्टेबल मनमोहन को निलंबित किया हैं। 

आपको बता दें की हापुड़ में वाहनों से अवैध उगाही करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद जिले के एसपी अभिषेक वर्मा ने इसपर संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की हैं और इन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया हैं। 

वहीं एसपी अभिषेक वर्मा ने हाईवे के थानों में जो भी पुलिसकर्मी लंबे समय से जमे हैं उन्हें चिन्हित करने का भी निर्देश दिया हैं। लंबे समय से जमे हुए पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया जायेगा। इसको लेकर एसपी के द्वारा निर्देश दिया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment