IND vs NZ: भारत की टी20 में सबसे बड़ी जीत

खेल समाचार : गुजरात के अहमदाबाद से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की हैं जो की एक वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। 

खबर के अनुसार टीम इंडिया ने तीसरे टी20 मैच में न्यूज़ीलैंड को 168 रनों से हराकर रनों के लिहाज से टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इस मैच में शुभम गिल ने 63 गेंद पर 126 रन की बड़ी पारी खेली हैं। 

आपको बता दें की भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 234 रन का बड़ा स्कोर बनाया। वहीं न्यूजीलैंड की पूरी टीम 12.1 ओवर में 66 रन पर आउट हो गई और भारत ने इस मैच को 168 रन से जीत लिया।

इस मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या ने चटकाए, इन्हे मैन ऑफ द सीरीज भी दिया गया हैं। जबकि इस मैच में 63 गेंद में 126 रन बनाने वाले शुभम गिल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताफ दिया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment