खबर के अनुसार गाड़ी संख्या 09343/09344 डॉ. आंबेडकर नगर(इंदौर)-पटना-डॉ. आंबेडकर नगर(इंदौर) सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन डॉ. आंबेडकर नगर(इंदौर) से हर गुरुवार को और पटना से हर शनिवार को खुलती हैं।
बक्सर, आरा के रास्ते पटना-इंदौर समर स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई तक चलेगी?
ट्रेन नंबर 09343: डॉ.अंबेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रेन डॉ अंबेडकर नगर से हर शुक्रवार को सुबह 5.30 मिनट पर खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन सुबह 3.30 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09344: पटना-डॉ.अंबेडकर नगर समर स्पेशल ट्रेन शनिवार को सुबह 7.20 मिनट पर खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 6.15 मिनट पर डॉ अंबेडकर नगर पहुंचेगी।
इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना जंक्शन, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
0 comments:
Post a Comment