राजकोट, जूनागढ़, अमरेली समेत 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

न्यूज डेस्क: गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के राजकोट, जूनागढ़, अमरेली समेत 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया हैं। इन जिलों में आज हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। 

खबर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ गुजरात, महाराष्ट्र के तट से टकरा रहा है। जिसके प्रभाव से गुजरात के कुछ जिलों में भारी बारिश के भी आसार हैं। वहीं कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से माध्यम बारिश हो सकती हैं और हवाएं चल सकती हैं।

बता दें की उत्तरी गुजरात और सौराष्ट्र के राजकोट, सुरेंद्रनगर, जूनागढ़, जामनगर, मोरबी, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, बोटाद और कच्छ में बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं। इस चेतावनी से किसानों को फसलों के नुकसान का खतरा हैं। 

वहीं, गुजरात में बारिश होने से ज्यादातर जिलों के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी और ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है। इससे लोगों को तेज ठंड का भी सामना करना पड़ सकता हैं। इसको लेकर लोगों को अलर्ट किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment