खबर के अनुसार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की सहमति मिलने के बाद बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग को असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती को लेकर महत्वपूर्ण विषयों में शिक्षकों के खाली पड़े पदों की डिटेल्स उपलब्ध करा दी गई हैं।
बता दें की बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में 27 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती को लेकर विषयवार और रोस्टर क्लियरेंस के बाद इसे बिहार लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। आगे की प्रक्रिया बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा जल्द ही पूरा किया जायेगा।
बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के 4108 पदों पर बहाली?
गणित में 261,
वाणिज्य में 112, अर्थशास्त्र में 268,
शिक्षा शास्त्र में 10, नेपाली भाषा में एक,
पर्यावरण विज्ञान में 104, वनस्पति विज्ञान में 333,
भौतिकी में 300, जन्तु विज्ञान में 285, रसायन में 332,
बांग्ला में 28, संगीत में 23, बायोकेमेस्ट्री में 5, एआइएच एंड सी में 55,
मनोविज्ञान में 424, दर्शनशास्त्र में 153, अंग्रेजी में 253, गृह विज्ञान में 83,
संस्कृत में 76, हिंदी में 31, समाजशास्त्र में 108, उर्दू में 100, मैथिली में 43,
अंग्रेजी में 253, भूगोल में 142, इतिहास में 316, राजनीतिक विज्ञान में 280,
0 comments:
Post a Comment