बक्सर : बिहार में शराबबंदी के असर का होगा सर्वे

बक्सर : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार राज्य में शराबबंदी के असर का सर्वे कराने जा रही हैं। यह सर्वे राज्य के सभी 38 जिलों में जल्द ही शुरू किया जायेगा। इसकी तैयारी चल रही हैं। 

खबर के अनुसार बिहार सरकार के द्वारा अप्रैल, 2016 में शराबबंदी को लागू किया गया था, इसके बाद से समाज पर क्या प्रभाव पड़ा हैं, इसका आकलन सर्वे के द्वारा किया जायेगा। राज्य सरकार सभी 38 जिलों में करीब एक लाख घरों का सर्वे कराएगी।

बता दें की सर्वे के दौरान ये आकलन किया जायेगा की बिहार में कितने प्रतिशत लोगों ने शराब छोड़ा हैं। साथ ही इस शराबबंदी का शहर व ग्रामीण इलाकों के साथ परिवार और समाज पर इसका कैसा असर रहा रहा, इसकी भी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने शराबबंदी के असर का सर्वे कराने को लेकर अकादमिक संस्थानों को आमंत्रित किया हैं। जल्द ही इसकी निविदा जारी होगी और फिर राज्य के सभी जिलों में शराबबंदी के असर का सर्वे किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment