खबर के अनुसार विभाग ने राज्य के अलग-अलग जिलों में 2 हजार किमी ग्रामीण सड़कें बनाने का डीपीआर तैयार किया हैं। जबकि 1850 मीटर पुल निर्माण की भी डीपीआर तैयार किया गया हैं। बहुत जल्द इन सड़क और पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।
इन सड़कों का डीपीआर तैयार?
हाजीपुर कार्य प्रमंडल के अधीन 35 सड़कें हैं।
कटिहार में 23 सड़के, मनिहारी में 21 सड़के, पूर्णिया में 44 सड़के, रोसड़ा में 29 सड़के।
बारसोई में नौ, बेतिया में 68 सड़के, दलसिंहसराय में 26 सड़के, डिहरी में 42 सड़के, धमदाहा में 10 सड़के।
सासाराम-दो में 47 सड़के, सिमरी बख्तियारपुर में 43 सड़के, उदाकिशुनगंज में 34 सड़कें, वीरपुर में 24 सड़कें।
मुजफ्फरपुर पूर्वी में 78 सड़के, मुजफ्फरपुर पूर्वी दो में 46 सड़के। मुजफ्फरपुर पश्चिमी कार्य प्रमंडल में 77 सड़के।
इन पुल का डीपीआर तैयार : विभाग ने बांका, दरभंगा, बेनीपुर, मधुबनी, फारबिसगंज, मधुबनी, पकड़ीदयाल, फुलपरास, रजौली व तेघड़ा कार्य प्रमंडल पुल का डीपीआर तैयार किया गया हैं।
0 comments:
Post a Comment