अहमदाबाद में पशुपालकों के लिए नई पशु नीति

न्यूज डेस्क: अहमदाबाद की सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों को रोकने के लिए निगम के द्वारा आने दिन बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। लेकिन फिर भी सड़कों पर मवेशियों की संख्या कम नहीं हो रही हैं। इसी को देखते हुए निगम ने नई पशु नीति लेकर आई हैं।

खबर के अनुसार अहमदाबाद में मवेशी रखने के लिए अगर कोई व्यक्ति लाइसेंस या परमिट नहीं लेता हैं तो उसे अपने मवेशियों को सिर्फ दो दिनो के अंदर शहर से बाहर ले जाना होगा। इसके लिए उन्हें पहले लिखित रूप से सूचित भी किया जायेगा। 

वहीं इसके बाद भी अगर पशुपालन अपने मवेशियों को शहर से बाहर नहीं ले जाते हैं तो उनके मवेशियों को मवेशी बक्से में भर दिया जाएगा। साथ ही साथ उनपर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी। इसको लेकर अहमदाबाद में नई पशु नीति बनाई गई हैं। 

दरअसल अहमदाबाद की सड़कों पर आवारा मवेशियों के कारण आये दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। वहीं इससे कई लोगों की तो मौत भी हो चुकी है। इसी को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद नगर निगम सख्त फैसले लेने जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment