बक्सर : बिहार जमीन जमाबंदी में जोड़ना होगा आधार

बक्सर : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार जमीन जमाबंदी में मोबाइल नंबर और आधार कार्ड को जोड़ना अनिवार्य होगा। इसको लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी किया हैं।

खबर के अनुसार सरकार ने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से जमाबंदी को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया को पूरी होने के बाद जमीन मलिकों को काफी फायदा होगा और उनके जमीन के साथ कभी कोई धोखाधड़ी नहीं कर सकेगा।

बता दें की आपका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड आपकी जमीन के जमाबंदी से जुड़ा हुआ है तो कोई व्यक्ति धोखे से जमाबंदी में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करके की कोशिश किया तो तुरंत आपको मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी।

ऐसे जोड़े जमीन जमाबंदी को आधार और मोबाइल नंबर से : अगर आप जमीन की जमाबंदी को आधार और मोबाइल नंबर से जोड़ना चाहते हैं तो आप आधार सीडिंग के लिए अपने हल्का के राजस्व कर्मचारी से संपर्क कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment