गांधीनगर : गुजरात में CHO समेत 42 पदों पर भर्ती

गांधीनगर : गुजरात में CHO समेत 42 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इसके लिए National Health Mission Gujarat (NHM Gujarat) के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन को पूरा करें।

पद का नाम : CHO, Medical Officer, Staff Nurse, Rehabilitation worker,

पदों की संख्या : कुल 42 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 12वीं, BAMS,GNM, B.Sc, MBBS, Degree आदि। 

आयु सीमा : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित किया गया हैं।

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट और इंटरव्यू के द्वारा होगा। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आवेदन प्रक्रिया : आप National Health Mission Gujarat (NHM Gujarat) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://arogyasathi.gujarat.gov.in/CurrentOpenings.aspx

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2 दिसंबर 2023

0 comments:

Post a Comment