बिहार के बक्सर में 2 से 4 जनवरी के बीच होगी बारिश

न्यूज डेस्क: बिहार के बक्सर जिले में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के बक्सर जिले में 2 से 4 जनवरी के बीच बारिश होने की संभावना हैं। इससे जिले के तापमान में तेजी के साथ गिरावट आएगी। 

खबर के अनुसार 29 दिसंबर से उत्तर पश्चिम भारत के पश्चिमी विक्षोभ से प्रभावित होने की संभावना है। जिसके कारण बक्सर समेत बिहार के कई जिलों में  2 से 4 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं और लोगों को कनकनी का सामना करना पड़ सकता हैं। 

बता दें की बारिश होने के कारण जिले के तापमान में अचानक से गिरावट आएगी। जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ेगी और लोगों को कनकनी के साथ साथ ठिठुरन का भी सामना करना पड़ेगा। वहीं सड़को पर धुंध और कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। 

मौसम वैज्ञानिकों ने राज्य के सभी जिलों के किसानों को सलाह देते हुए कहा कि किसान अपने कटे तथा खुले स्थान में रखे हुए खरीफ फसलों को सुरक्षित स्थान पर भंडारण कर लें। क्यों की बारिश से फसलों को नुकसान उठाना पड़ सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment