Buxar : बिहार में कोरोना का पांचवा केस मिला, जांच शुरू

Buxar News: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण एकबार फिर से फैलने लगा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कोरोना का पांचवा केस मिला हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी हैं और विभाग की टीम सभी जिलों में अलर्ट हो गई हैं। 

खबर के अनुसार रोहतास की एक बच्ची के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब पटना के एक अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। जिससे बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई हैं। 

बता दें की देश के कई राज्यों में कोरोना के नए वैरियंट ने लोगों फिर से परेशान करना शुरू कर दिया हैं। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता मेंस्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई हैं। साथ ही साथ कई तरह के निर्देश दिए गए हैं। 

कोरोना के होते फैलाव को देखते हुए बिहार के सभी एयरपोर्ट पर लोगों की कोरोना जांच फिर से शुरू कर दी गई हैं। साथ ही साथ राजधानी पटना के पीएमसीएच अस्पताल मेंअ लग से 18 बेड का आइसीयू कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व किया गया है। 

बिहार में कोरोना का पांचवा केस मिला,?

सबसे पहले कोरोना संक्रमित दो मरीज पटना में चिन्हित हुए थें। 

इसके बाद गोपालगंज जिले की एक युवती कोरोना संक्रमित पायी गयी। 

रोहतास जिले की दस साल की एक बच्ची कोरोना संक्रमित पायी गयी। 

अब पटना में एक बुजुर्ग महिला मरीज कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं।

0 comments:

Post a Comment