राजकोट एम्स में 4 ऑपरेशन थिएटर बनकर तैयार

न्यूज डेस्क: गुजरात के राजकोट में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के राजकोट एम्स में 4 ऑपरेशन थिएटर बनकर तैयार हो गया हैं। जल्द ही पीएम मोदी के द्वारा इसका उद्घाटन किया जायेगा। 

खबर के अनुसार इस ऑपरेशन थिएयर के उद्घाटन के बाद इसमें ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। राजकोट एम्स के इस ऑपरेशन थिएटर में एक दिन में 28 से 30 मरीजों का ऑपरेशन किया जायेगा।

आपको बता दें की राजकोट एम्स के इस अस्पताल का एडमिशन चार्ज 25 रुपये होगा और प्रतिदिन बेड का किराया 20 से 35 रुपये देना होगा। वहीं आप मामूली पैसे देकर यहां सर्जरी करा सकेंगे। जल्द ही इसकी प्रक्रिया यहां उपलब्ध करा दी जाएगी।

दरअसल राजकोट एम्स को बड़े स्तर पर विकसित किया जा रहा हैं। आने वाले दिनों में यह अस्पताल पूरे गुजरात के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी क्रांति लाने वाला होगा। यहां सभी तरह की आधुनिक तकनीक के साथ सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होगी।

0 comments:

Post a Comment