सावधान ! अहमदाबाद में कोरोना से एक की मौत

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को नए वैरिएंट की दहशत के बीच अहमदाबाद में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई हैं। हालांकि इस महिला में अभी तक नए वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई हैं। 

खबर के अनुसार ये महिला अहमदाबाद शहर के दरियापुर इलाके की रहने वाली हैं। कुछ दिन पहले 82 वर्षीय महिला कई गंभीर बीमारियों के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित हो गई थी। जिसे एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया, जहां उसकी मौत हो गई हैं। 

बता दें की नए वैरिएंट की दहशत के बीच अहमदाबाद में कोरोना से किसी व्यक्ति की पहली मौत हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी हैं। विभाग की टीम गुजरात के सभी जिलों में अलर्ट पर हैं और लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही हैं। 

वहीं, वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों पर नजर बनाये तो अहमदाबाद में फिलहाल कोरोना के सबसे ज्यादा 35 एक्टिव मरीज हैं। जबकि गुजरात में इस समय कोरोना के 56 एक्टिव मरीज हैं। हालांकि गुजरात में अभी कोरोना के नए वैरियंट से संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं।

0 comments:

Post a Comment