अहमदाबाद, राजकोट के रास्ते चलेगी भारत गौरव ट्रेन

न्यूज डेस्क: श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रेलवे फरवरी माह में गुजरात से अयोध्या, प्रयागराज सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाने जा रही हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार यह ट्रेन 5 फरवरी से राजकोट से चलकर अहमदाबाद होते हुए अयोध्या तक जाएगी और यात्रियों को विभिन्न धार्मिक स्थानों का दर्शन कराएगी। अगर आप इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आप टिकट बुक कर सकते हैं।

बता दें भारत गौरव यात्रा ट्रेन में 10 दिन का टूरिस्ट पैकेज होगा, जिसमे श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या समेत कई धार्मिक स्थल शामिल होंगे। यात्रा के दौरान आपको शाकाहारी भोजन नाश्ता, चाय, कॉफी, दोपहर का भोजन और रात का खाना आदि दिया जायेगा। 

ऐसे बुक करें टिकट : यात्रीगण www.irctctourism.com पर लॉग ऑन कर टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट स्थित आईआरसीटीसी कार्यालयों के माध्यम से भी आप टिकट बुक कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment