अयोध्या राम मंदिर के लिए वडोदरा में 1100 किलो का दीपक तैयार

न्यूज डेस्क: गुजरात के वडोदरा से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या राम मंदिर के लिए गुजरात के वडोदरा में 1100 किलो का धातु का दीपक तैयार किया गया हैं। इसे अब अयोध्या भेजने की तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रस्तावित भव्य कार्यक्रम से पहले गुजरात समेत देशभर में खुशियों का महौल हैं। इसी महौल के बीच वडोदरा के एक राम भक्त ने 1100 किलो का धातु का दीपक तैयार किया हैं। 

बता दें की भायली में रहने वाले रामभक्त अरविंदभाई पटेल ने 1100 किलो का यह दीपक बनाया है। जिसका शुभारंभ आज गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने किया हैं। अब इस 1100 किलो वजनी विशाल दीपक को अयोध्या भेजने की तैयारी की जा रही हैं। 

दरअसल इस दीपक को बनाने के लिए मकरपुरा जीआईडीसी की एक फैक्ट्री में पिछले 12 दिनों से लगभग 10 कारीगरों ने 24 घंटे काम किया है। दीपक की ऊंचाई नौ फुट और चौड़ाई लगभग आठ फुट है। इसकी गहराई एक फुट रखी गयी है।

0 comments:

Post a Comment