लुधियाना में कोल्ड वेव और घने कोहरे का अलर्ट

न्यूज डेस्क: पंजाब के लुधियाना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना समेत पंजाब के 12 जिलों में कोल्ड वेव और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया हैं। साथ ही साथ वाहन चलाने वाले लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार पंजाब के लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला जिले में घने कोहरे और कोल्ड वेव का अलर्ट हैं। इन जिलों में न्यूनतम तापमान सात डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया हैं। 

बता दें की पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी से पंजाब में ठंडी हवाएं चल रही हैं। जिससे लुधियाना समेत कई जिलों में कनकनी बढ़ गई हैं। साथ ही साथ यहां की सड़कों और धुंध और घने कोहरे की स्थिति भी बनी हुई हैं। जिससे की वाहन चलाने में दिक्कत हो रही हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले कुछ दिनों तक लुधियाना समेत आस-पास के इलाकों में धुंध और कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। साथ ही साथ लोगों को कनकनी और ठिठुरन का सामना करना पड़ेगा। अभी ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं हैं।

0 comments:

Post a Comment