खबर के अनुसार पटना के करीब 75 फीसदी थानाें के थानेदाराें काे दूसरे जिलाें में तबादला किया गया है। वहीं दूसरे जिले से जो अधिकारी पटना आ रहे हैं उन्हें यहां के विभिन्न थानों में अनुभव और योग्यता देखते हुए उनकी तैनाती की जा रही हैं।
पटना के 13 थानाें में नए थानेदार की तैनाती, देखें लिस्ट?
सीताराम प्रसाद काे गांधी मैदान, विनाेद राम काे सचिवालय,
अमर कुमार काे शास्त्रीनगर, राज रंजनी कुमारी काे महिला थाना,
राजकिशाेर कुमार काे पाटलिपुत्र, सुनील कुमार काे बेउर थाने का थानेदार बनाया गया है।
अरविंद कुमार काे मेहंदीगंज, मनीष कुमार आनंद काे शाहपुर थाने का थानेदार बनाया गया है।
संताेष कुमार सिंह काे अगमकुआं, सुमन प्रसाद सिंह काे सगुना माेड़ ट्रैफिक थाने का थानेदार बनाया गया है।
राजेश कुमार झा काे बाइपास, महेश्वर प्रसाद राय काे माेकामा और अजय कुमार काे सुल्तानगंज थाने का थानेदार बनाया गया है।
इन पुलिसकर्मियों की भी हुई तैनाती?
संताेष कुमार वर्मा काे सिटी एसपी पूर्वी की जिला सूचना इकाई बनाया गया हैं।
संजय कुमार सिंह काे पटना पुलिस कार्यालय में डीसीबी का प्रभारी बनाया गया है।
शमशाद अली आलमगंज, जबकि प्रताेष कुमार मनेर थाना के कांडाें की समीक्षा करेंगे।
हीरालाल प्रसाद काे दानापुर एसडीपीओ कार्यालय में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में तैनात किया गया है।
लालबाबू यादव काे पुनपुन अंचल, संजय कुमार काे मसाैढ़ी और राजेश कुमार काे बिहटा का सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है।
0 comments:
Post a Comment