खबर के अनुसार वडोदरा नगर निगम के जल आपूर्ति विभाग के द्वारा 2 फरवरी को सुबह अजवा टैंक से मौजूदा डिलीवरी पानी के पाइप को नए पानी के पाइप से जोड़ने का काम किया जायेगा। जिसके कारण पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी।
बता दें की अजवा टैंक कमांड क्षेत्र में शेषनारायण सोसायटी, बिलीपत्रा सोसायटी, द्वारका सोसायटी, किशनवाड़ी वुडा हाउस, पूजा पार्क, खोडियारनगर चार रोड से एस्सार पेट्रोल पंप क्षेत्र, बापोड़ गांव, बापोड़ गार्डन क्षेत्र, राम पार्क, बापोड़ पुलिस स्टेशन के पीछे का क्षेत्र, अहमद पार्क, दशलाद भवन का दाभोई पिछला क्षेत्र, प्रशासनिक वार्ड नं. 05 के पीछे शुक्रवार को शाम को जल वितरण नहीं किया जायेगा।
वहीं दिनांक 03 फरवरी 2024 यानि की शनिवार को सुबह अजवा टंकी से जोन में पानी विलंब एवं हल्के दबाव से वितरित किया जायेगा। जिसके कारण लोगों को परेशानी हो सकती हैं। निगम ने जनता से अपील की गई है कि वे वैकल्पिक व्यवस्था का उपयोग करें।
0 comments:
Post a Comment