लुधियाना में कल खुलेंगे 19 नए मोहल्ला क्लीनिक

न्यूज डेस्क: पंजाब के लुधियाना में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना में कल यानि की 25 फरवरी को 19 नए मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार लुधियाना जिले में 75 मोहल्ला क्लीनिक पहले ही चल रहे हैं। अब सरकार के द्वारा एकबार फिर से यहां 19 नए मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। इससे लुधियाना में नए क्लीनिकों की संख्या 94 हो जाएगी। जिससे लोगों को काफी फायदा होगा। 

बता दें की लुधियाना समेत राज्य के कई जिलों में खुलने वाले नए मोहल्ला क्लीनिकों में बीते दिन 23 फरवरी को दवाइयां, फर्नीचर, उपकरणों का इंतजाम पूरा किया गया है। अब 25 फरवरी को मुख्यमंत्री के द्वारा उद्घाटन किया जायेगा। 

लुधियाना में कल खुलेंगे 19 नए मोहल्ला क्लीनिक?

प्रीत नगर इंद्रापुरी। 

साहनेवाल में वेटरनरी अस्पताल के नजदीक। 

दोराहा में सेवा केंद्र परिसर, मलोद में धर्मशाला में। 

सुभानी बिल्डिंग चौक, इस्लामगंज में कुष्ठ आश्रम के नजदीक। 

मुल्लापुर में डिस्पोजल रोड पर सीनियर सिटीजन होम के नजदीक। 

समराला में पुरानी सब्जी मंडी, माछीवाड़ा में वाल्मीकि मोहल्ला, खन्ना में पुराना पुलिस थाना के पास।

गांव कनिया हुसैनी, शेरपुर कला, हिस्सोवाल, बद्दोवाल, संगोवाल, नूरपुर, इकोलाहा, बिलासपुर, धनानसू में नए मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे।

0 comments:

Post a Comment