बक्सर समेत इन 19 जिलों में बारिश होने के आसार

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बक्सर समेत बिहार के 19 जिलों में बारिश के आसार हैं। 27 फरवरी को इन जिलों में कुछ स्थान पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने बिहार के पटना, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, खगड़िया, गया, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, नवादा, भागलपुर, अरवल, मुंगेर, बांका, जमुई,लखीसराय और शेखपुरा जिले में बारिश होने की संभावना जताई हैं।

बता दें की पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार के मौसम लगातार बदल रहे हैं। इससे दो दिन बाद राज्य के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती हैं। इससे इन जिलों के तापमान में मामूली सी गिरावट देखने को मिलेगी। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर के कारण बिहार के कुछ जिलों में 27 फरवरी को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना हैं। हालांकि 28 फरवरी से मौसम साफ हो जायेगा और तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। 

0 comments:

Post a Comment