अहमदाबाद-ओखा समेत 8 स्पेशल ट्रेनों का विस्तार

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद-ओखा समेत 8 स्पेशल ट्रेनों का विस्तार कर दिया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी किये गए हैं।

अहमदाबाद-ओखा समेत 8 स्पेशल ट्रेनों का विस्तार?

ट्रेन नंबर 09456 : भुज-साबरमती स्पेशल ट्रेन जो पहले 1 फरवरी 2024 तक चलने वाली थी, उसे अब 13 फरवरी 2024 तक विस्तार कर दिया गया हैं।

ट्रेन नंबर 09455 : साबरमती-भुज स्पेशल ट्रेन जो पहले 1 फरवरी 2024 तक चलने वाली थी, उसे अब 13 फरवरी 2024 तक विस्तार कर दिया गया है। 

ट्रेन नंबर 09435 : अहमदाबाद-ओखा साप्ताहिक स्पेशल जो पहले 3 फरवरी, 2024 तक चलने वाली थी, जिसे 24 फरवरी तक विस्तार किया गया हैं। 

ट्रेन नंबर 09436 : ओखा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल जो पहले 4 फरवरी 2024 तक चलने वाली थी, अब 25 फरवरी चलेगी। 

ट्रेन संख्या 09419 : अहमदाबाद-तिरुचिरापल्ली साप्ताहिक स्पेशल जो 25 जनवरी 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब वो 29 फरवरी 2024 तक बढ़ा दी गई है। 

ट्रेन संख्या 09420: तिरुचिरापल्ली-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल जिसे 28 जनवरी 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब 3 मार्च 2024 तक बढ़ा दी गई है।

ट्रेन नंबर 09520 : ओखा-मदुरै स्पेशल ट्रेन जिसे पहले 29 जनवरी तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 26 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। 

ट्रेन नंबर 09519 : मदुरै-ओखा स्पेशल जिसे पहले 2 फरवरी तक अधिसूचित किया गया था। इसे अब 1 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment