लुधियाना में बारिश के साथ गिरे ओले, अलर्ट जारी

न्यूज डेस्क: पंजाब के लुधियाना में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना में आज सुबह बारिश के साथ ओले गिरे हैं। वहीं, मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हैं। 

खबर के अनुसार लुधियाना में बारिश होने से कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई हैं। लुधियाना के जनकपुरी, गणेश नगर, शिवजी नगर, जवद्दी, पक्खोवाल रोड आदि इलाकों में बिजली नहीं आने से लोग परेशान नजर आ रहे हैं।

बता दें की मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से आज यानि की गुरुवार को लुधियाना समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ वर्षा होने व ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। इसको लेकर लोगों को अलर्ट भी किया गया हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज लुधियाना में बादलों का आना-जाना जारी रहेगा। साथ ही साथ आज पूरा दिन मौसम ठंडा रहेगा और बारिश एवं ओलावृष्टि की संभावना भी बनी हुई है। जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment