खबर के अनुसार राज्य के निजी अस्पतालों पर सरकार के बीच बकाया धन के भुगतान एवं अन्य मुद्दों के स्थाई समाधान हेतु विस्तृत चर्चा की गई हैं। इसके बाद निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज की सुविधा बहाल रखने का फैसला किया हैं।
बता दें की PEPHAG के सदस्यों ने घोषणा करते हुए कहा है की राज्य में आयुष्मान योजना से जुड़े हर निजी अस्पताल 26 से 29 फरवरी तक PMJAY योजना के तहत नियमित उपचार प्रदान करता रहेंगे। इसमें किसी तरह की कोई बाधा उत्पन नहीं की जाएगी।
दरअसल गुजरात के निजी अस्पतालों ने बकाया धन के भुगतान नहीं होने पर चार दिन की हड़ताल करने का फैसला किया था। लेकिन सरकार से बातचीत के बात इस हड़ताल को बापस ले लिया गया हैं। अब निजी अस्पतालों में 10 लाख तक फ्री इलाज की सुविधा मिलती रहेगी।
0 comments:
Post a Comment